सैफई : शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने की दिशा में सैफई ग्राम पंचायत में सोमवार को एक नई पहल हुई। मुचेहरा पंचायत भवन में नवनिर्मित लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार, खंड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित और ग्राम प्रधान रामफल वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

लाइब्रेरी में एक साथ 15 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जहां छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अध्ययन कर सकेंगे। यहां वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है, जिससे ऑनलाइन अध्ययन सामग्री का उपयोग करना आसान होगा। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए आरओ मशीन लगाई गई है, ताकि विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि यह लाइब्रेरी ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। अब युवाओं को अध्ययन और तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। खंड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित ने कहा कि यह लाइब्रेरी केवल किताबों तक सीमित न रहकर युवाओं की नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पुस्तकें दान करने की अपील की।

इसी क्रम में ग्राम प्रधान रामफल वाल्मीकि और पंचायत सचिव सिद्धार्थ गुप्ता को पुस्तक दान अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि लाइब्रेरी में किताबों का समृद्ध संग्रह तैयार किया जा सके। ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक इस पहल का स्वागत किया और कहा कि यह गांव की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य देने में मील का पत्थर साबित होगी।
