सैफई : समाजवादी आंदोलन के पुरोधा, पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सैफई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने स्वजनों के साथ नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

मालूम हो कि नेताजी का 10 अक्टूबर 2022 को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया गया था। तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सैफई महोत्सव ग्राउंड स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। टेंट लगाकर बैठक व्यवस्था की गई है और फूल-मालाओं से समाधि स्थल को सजाया गया है।
आज की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया तथा जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सपा के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, सांसद आदित्य यादव, सांसद अक्षय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। गुरुवार देर शाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ से सड़क मार्ग से सैफई पहुंचे। शुक्रवार सुबह 10 बजे वे समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव सैफई स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

उधर, नेताजी की स्मृति में समाधि स्थल पर संग्रहालय और पार्क का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस स्मारक का शिलान्यास सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नेताजी की 85वीं जयंती (22 नवंबर 2023) को परिवारजनों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया था। यह भव्य स्मारक लगभग 8.3 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है।
