सैफई : केरल में 6 से 9 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय डायबिटीज सम्मेलन में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार यादव अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। देश की सबसे बड़ी मधुमेह अध्ययन संस्था आरएसएसडीआई (रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया) की ओर से उन्हें व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. ज्योतिदेव केसवादेव कर रहे हैं। इसमें देश और विदेश के प्रमुख विशेषज्ञ मधुमेह के निदान, प्रबंधन और उपचार की नवीनतम चिकित्सा विधियों पर अपने अध्ययन और अनुभव साझा करेंगे।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉ. सुशील कुमार यादव डायबिटीज रोगियों में उपचार के व्यवहारिक प्रबंधन, जीवनशैली अनुकूलन और दवा पद्धति में सुधार पर आधारित अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे। उनके शोध में रोगी स्थिति, चिकित्सीय प्रतिक्रिया और दीर्घकालिक नियंत्रण के व्यावहारिक मॉडल शामिल हैं, जिन्हें विशेषज्ञ जगत में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विश्वविद्यालय ने इस उपलब्धि को संस्थान और प्रदेश, दोनों के लिए गौरव का विषय बताया है।
