सैफई : जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, सैफई में मंगलवार को आयोजित जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में हैवरा जिला पंचायत इंटर कॉलेज के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई वर्गों में जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। उन्होंने कहा कि “कुश्ती हमारे देश की परंपरागत खेल है। ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन देने की। ऐसे आयोजन निश्चित रूप से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।”

इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव हिमांशु यादव, पीटीआई मनोज यादव जवाहर इंटर कॉलेज बुआपुर, जयप्रकाश जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरुकुपुर और नजिस इकबाल इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा,क्रीडा प्रभारी राज शेखर व राजीव यादव,मनोज यादव मौजूद रहे।

निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय कुश्ती कोच कमलेश यादव और रतीश यादव ने निभाई। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग के साथ बालिका वर्ग में भी पहलवानों ने दमखम दिखाया। अंडर-14 बालक वर्ग में 35 किलो में ऋषभ, 38 किलो में प्रयाशू और 41 किलो में अनमोल विजेता बने। अंडर-17 में 45 किलो में सारांश, 48 किलो में अभिमान और 51 किलो में बादल तीनों हैवरा इंटर कॉलेज ने जीत दर्ज की, जबकि 55 किलो में डॉ. राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ विजेता रहे। अंडर-19 में 57 किलो में आदर्श हैवरा इंटर कॉलेज, 61 किलो में किशन कुमार जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरुकुपुर, 70 किलो में आयुष और 92 किलो में आनंद शर्मा इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावाने परचम लहराया।

बालिका वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बकैयापुर की दीपिका 30 किलो, संध्या 36 किलो, सोहाना 42 किलो और अर्पिता 44 किलो विजेता बनीं। अंडर-17 वर्ग में 40 किलो में दीपका जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरुकुपुर और 57 किलो में लवली श्यामलाल इंटर कॉलेज छिमारा, हैवरा ने बाजी मारी।
