सैफई : इटावा-मैनपुरी रोड छिमारा स्थित श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय में एनसीसी 4 यूपी बटालियन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-06 का पंचम दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस दिन छात्र-छात्राओं को इन्फेंट्री बटालियन के हथियार, उनके एम्युनिशन और सिग्नल इक्विपमेंट के सही उपयोग की जानकारी दी गई।

सुबह का कार्यक्रम मेडिटेशन और ड्रिल अभ्यास से शुरू हुआ। इसके बाद सभी कैडेट्स ने अल्पाहार किया और अल्प विश्राम के बाद अपने-अपने कक्ष में प्रशिक्षण सत्र के लिए व्यवस्थित हुए।
कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने छात्रों को प्रशिक्षण सत्र का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और उन्हें निर्देश दिया कि शिविर में सिखाई जा रही सभी तकनीकों और कौशलों को बारीकी से सीखें और भविष्य में देश की सेवा में इसका उपयोग करें।

प्रशिक्षण सत्र में आर्मी स्टाफ ने हथियारों और एम्युनिशन के साथ-साथ सिग्नल इक्विपमेंट के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। कैडेट्स को बताया गया कि किस स्थिति में कौन-सा उपकरण कैसे प्रयोग करना चाहिए।
कैंप में बैदपुरा फायर स्टेशन से FSSO आशीष मोहर एवं फायरमैन अश्वनी कुमार और कृष्णेंद्र कुमार ने आग से बचाव के तरीके और उपकरणों की जानकारी दी। उन्होंने कैडेट्स को वास्तविक परिस्थितियों में आग को रोकने और बचाव उपकरणों का सही इस्तेमाल करने के तरीके समझाए।

पूरा प्रशिक्षण सूबेदार मेजर कपिल देव सेना मेडल की देखरेख में संपन्न हुआ। सत्र में सूबेदार देवेंद्र सिंह, जीतराम, अनिल कुमार सिंह, हवलदार विजय पाल, वीरेंद्र सिंह, एनसीसी अफसर लेफ्टिनेंट सुनील सेंगर, मेजर अवधेश कुमार, लेफ्टिनेंट प्रशांत कमल और महाविद्यालय परिवार के डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. पुनीत मिश्रा, डॉ. दानिश खान सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
