सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में गुरुवार को ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट – जन जागरूकता वॉकाथॉन’ का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर चिकित्सा छात्र-छात्राओं, डॉक्टरों, कर्मचारियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रति-कुलपति ने कहा कि “हमारा संकल्प है,एक प्रशिक्षित नागरिक, सुरक्षित समाज।” उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोगों तक बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण की जानकारी पहुंचे, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में समय रहते किसी की जान बचाई जा सके। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के एनेस्थीसिया विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

विभाग की टीम में डॉ. विक्रम राठौड़ और डॉ. शिप्रा ने ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) उषा शुक्ला ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आमजन को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचने तक का समय ‘गोल्डन आवर’ कहलाता है और इस दौरान यदि प्रशिक्षित व्यक्ति सही तरीके से सीपीआर दे, तो किसी की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि विभाग की टीम छात्रों, डॉक्टरों, नर्सों और आम नागरिकों को नि:शुल्क बीएलएस प्रशिक्षण देने के लिए सदैव तैयार है। यदि कोई संस्था, विद्यालय या संगठन यह प्रशिक्षण कराना चाहता है तो वह विश्वविद्यालय से संपर्क कर 7398831999 अथवा 9456442810 पर व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. मनोज, डॉ. उर्वशी, डॉ. जय, डॉ. अतीत, डॉ. अमित समेत बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र-छात्राएं और कर्मचारी मौजूद रहे।
