सैफई (इटावा) : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में नर्सिंग एसोसिएशन की पदाधिकारियों ने कुलपति से पहली औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान नर्सिंग अधिकारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाए गए, जिन पर कुलपति ने गंभीरता से विचार किया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में आवास की कमी, परिसर की सड़कों की जर्जर स्थिति, पार्कों के सौंदर्यीकरण और कार्यस्थल पर आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई। कुलपति ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान सक्षम स्तर पर समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन और नर्सिंग एसोसिएशन की नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि लंबित मुद्दों का समाधान निकल सके और कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे।
कुलपति ने नर्सिंग अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मरीज हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “नर्सिंग अधिकारी मरीजों की देखभाल करने वाली सबसे अहम कड़ी हैं। अस्पताल आने वाले हर मरीज को समय पर इलाज और बेहतर सेवा मिले, यह हमारी जिम्मेदारी है। मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन नर्सिंग अधिकारियों को बेहतर कार्य-परिस्थितियां और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहली मुलाकात में नर्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक गजेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी, महामंत्री संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष अनमोल रत्न, पदाधिकारी अनीता प्रजापति, पूनम तलवार, माया कुमावत, जे.पी. गोदारा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
