सैफई (इटावा) : आजमगढ़ जिले में आयोजित स्वर्गीय राम जन्म राजभर मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, की टीम ने अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया और खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो दिवसीय थी। जिसमें प्रदेश की कुल 35 टीमें शामिल हुई थीं। फाइनल मुकाबले में सैफई की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को पछाड़ा और विजेता बनी। प्रतियोगिता के दौरान मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के खिलाड़ी विवेक यादव का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। उन्हें बेस्ट रेडर एवं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं आदित्य सिंह को भी उनके उम्दा खेल के लिए सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कॉलेज परिसर और सैफई क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा।
टीम वापस आने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान ने विजेता टीम का स्वागत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सैफई के खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं और आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। कबड्डी प्रशिक्षिका मीतू सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को रोज अभ्यास कराया जा रहा है। उनकी तकनीक और रणनीति पर खास फोकस किया जा रहा है। यही कारण है कि खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम की जीत पर प्रशिक्षक विनोद सिंह, कमलेश कुमार यादव, कुश्ती प्रशिक्षक सिद्धार्थ कृष्णा, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रणधीर सिंह, हॉकी प्रशिक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, क्रिकेट प्रशिक्षक साकिब खान, फुटबॉल प्रशिक्षक रामेश्वर, तैराकी प्रशिक्षक डॉ. मोहम्मद जियाउर्रहमान, हॉकी प्रशिक्षक/प्रभारी खेल राम सुशील, प्रभारी शिक्षा रामकुमार पुष्पकर, इंद्र कुमार, लाल सिंह, कुसुम कुमारी गंगवार, रागिनी यादव, मोहम्मद सलीम सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
फोटो – विजेता टीम के साथ प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान
