सैफई : 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हैवरा सैफई में शनिवार 20 सितंबर को मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। निर्धारित समय में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल सकेगी।
अवर अभियंता राजेश प्रसाद ने बताया कि आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते यह आपूर्ति बाधित की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा कि निर्धारित समय के बाद सामान्य रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
