सैफई : एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल सैफई में सोमवार को नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित हुआ। शिविर में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए तंबाकू, गुटखा, पान, शराब आदि से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. नरेश पाल सिंह ने कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है। बच्चों को चाहिए कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। शिविर का शुभारंभ डॉ. रश्मि मुनजाल ने किया। इस दौरान डॉ. अजय, डॉ. शिवाली सिंह, डॉ. अनुराग वर्मा, डॉ. ज्योति, डॉ. बंशनराय, डॉ. नितेश, डॉ. सिद्धांत, डॉ. शिवानी, डॉ. राजेश, डॉ. अभिषेक व डॉ. आपकमल ने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद यादव ने सामुदायिक चिकित्सा विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता लाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राजीव कुमार ने किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में बृजेश कुमार, सीपी सिंह, शिव सिंह, रिशभ कुमार, आलोक कुमार यादव, शिवम शर्मा आदि ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
