सैफई (इटावा) : विकास खंड में बुधवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय पदाधिकारी और शिक्षा जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। मौके पर वातावरण संवेदनशील और उद्देश्यपरक था; उपस्थित लोगों ने आगामी गतिविधियों के समन्वय पर जोर दिया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पांच शपथ-पत्र पोस्टरों का विमोचन किया। महासंघ ने बताया कि ये पोस्टर 1 सितंबर 2025 को पूरे देशभर में चलाए जाने वाले ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ अभियान के लिए तैयार किए गए हैं और इन्हें ब्लॉक के सभी विद्यालयों में लगाया जाएगा। महासंघ के अनुसार अभियान का लक्ष्य विद्यालयों में स्वच्छता, अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है।

खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने कहा कि विद्यालय केवल किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, वे समाज के संस्कारों और नैतिक मूल्यों को संवारने का मंच भी हैं। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय से आग्रह किया कि वे विद्यालय के प्रति सहयोग और जिम्मेदारी का भाव बनाये रखें ताकि अभियान का प्रभाव जमीन पर दिखे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि व्यवहारिक बदलाव लाने का प्रयास होगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव, यतेंद्र यादव, नितिन दुबे, संयुक्त मंत्री दिनेश माथुर, ब्लॉक संगठन मंत्री सुनील यादव, अनुपम कौशल, अरुण यादव, शैलेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी विमल यादव, जिला संयुक्त मंत्री आदिराम, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अमरीश, ब्लॉक महामंत्री मुकेश बाबू तथा उपेंद्र सिंह यादव समेत कई अन्य पदाधिकारी और शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने ब्लॉक-स्तर पर समन्वय बैठकों और प्रत्येक विद्यालय तक अभियान की रूपरेखा पहुंचाने पर सहमति जताई।
