सैफई (इटावा) : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय,सैफई में एलर्जी और प्रतिरक्षा संबंधी रोगों के उपचार के लिए एलर्जी एंड इम्यूनिटी थेरेपी क्लिनिक की शुरुआत की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक उन मरीजों के लिए विशेष रूप से सहायक होगी, जो लंबे समय से एलर्जी और इम्यूनिटी संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं।

कुलपति ने बताया कि इस क्लिनिक में मरीजों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि उन्हें किन पदार्थों (एलर्जेन) से एलर्जी है। इसके बाद रोगियों को एलर्जेन की सूक्ष्म खुराक देकर उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को उस पदार्थ के प्रति धीरे-धीरे कम संवेदनशील बनाया जाएगा। इस पद्धति से एलर्जी के लक्षणों को नियंत्रित करने और सहनशीलता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग में संचालित इस क्लिनिक के नोडल ऑफिसर, विभागाध्यक्ष व डीन मेडिकल प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार ने बताया कि यह विशेष ओपीडी हर सोमवार दोपहर 2 से 4 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को एलर्जी की समस्या है, उनकी टेस्टिंग की जाएगी और उन्हें इम्यूनिटी थेरेपी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बच्चों में नाक से पानी आना, आंखों से पानी आना, सांस लेने में तकलीफ या बार-बार छींक आने जैसे लक्षण एलर्जी के प्रमुख संकेत हैं। अधिकतर मामलों में यह समस्या उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाती है, लेकिन लगभग 20 प्रतिशत बच्चों में यह लंबे समय तक बनी रहती है। ऐसे मरीजों के लिए समुचित और आधुनिक चिकित्सा अत्यंत आवश्यक है

इस क्लिनिक को रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के कमरा नंबर 27 में स्थापित किया गया है। यहां मरीजों को एलर्जी टेस्ट, आधुनिक जांच और उन्नत उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सिंह,डॉक्टर आदित्य गौतम, डॉ प्रशांत यादव, डॉक्टर आशीष गुप्ता, ओपीडी इंचार्ज आशा वर्मा आदि मौजूद रहे.
