सैफई इटावा : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग की ओर से बुधवार को सैफई थाना परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर पुलिस बल में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए चल रहे पुलिस रक्तदान सप्ताह के तहत लगाया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने शिविर का उद्घाटन किया और स्वयं रक्तदान कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील की कि जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं। यह पुलिस रक्तदान सप्ताह का तीसरा चरण था। इससे पहले इकदिल, बकेवर और बसरेहर थानों में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। शिविर में ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग के डॉ. आदित्य शिवहरे और टेक्निकल ऑफिसर डॉ. राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने रक्त संग्रहण किया। टीम में डॉ. रामप्रकाश तिवारी, टेक्निकल ऑफिसर सलमान सिद्दीकी, नर्सिंग ऑफिसर अमन पॉल, ब्लड बैंक काउंसलर प्रियंका पाल, अवध किशोर और सुभांत यादव मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 12 उपनिरीक्षक और कांस्टेबलों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, कांस्टेबल सौरभ वर्मा, मानवेन्द्र सिंह, सोनू चौधरी, कुलवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, हिमांशु यादव, बबलू, गुलाब सिंह, सुमित चौधरी, चेतन और विकेश कुमार शामिल रहे।
