सैफई इटावा : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट में कार्यरत एक कर्मचारी की शुक्रवार रात करीब 8 बजे इटावा–मैनपुरी रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज, हैवरा के सामने हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतक सड़क के बीचो-बीच उल्टे पड़े थे और उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर के बीच पड़ी मिली। रात होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे सैफई की तरफ जा रहे थे या वापसी में थे। स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद सरकारी एंबुलेंस बुलाकर उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अनिल कुमार 37 बर्षीय पुत्र शिवराम सिंह, मूलतः ग्राम पीतेपुर, थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद के निवासी थे। वर्तमान में वे विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर ब्लॉक–ए, टाइप–2, मकान संख्या 1, न्यू कैंपस, सैफई में पत्नी सोनी और दो नाबालिग बच्चों के साथ रह रहे थे। वे वर्ष 2015 से विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कनिष्ठ चिकित्सीय प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार शुक्रवार की शाम अपने रिश्तेदारी जसवंतनगर से लौट रहे थे। उनके साथ मोटरसाइकिल पर नया झाड़ू और गृहस्थी का सामान भी रखा हुआ था। हादसे के कारण उनकी मृत्यु ने न केवल परिवार को गहरा शोक दिया है, बल्कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और सहयोगियों में भी शोक की लहर दौड़ा दी है।
प्रभारी निरीक्षक सैफई भूपेंद्र राठी ने शनिवार सुबह पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की।
