सैफई (इटावा): “वृद्धजन समाज की नींव हैं, उन्हें गतिशीलता, सम्मान और लंबी उम्र देना केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि हमारा सामाजिक कर्तव्य है।” — यह कहना था उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह का, जो बुधवार ट्रामा सेंटर सेमिनार हॉल में को हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के अंतर्गत आयोजित शैक्षणिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए और सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। कुलपति ने निर्देश दिया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में वृद्धजनों के लिए विशेष सुपर स्पेशियलिटी जेरियाट्रिक ओपीडी की स्थापना की जाए, जहां अनुभवी चिकित्सकों और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सेवा दी जा सके।

कार्यक्रम का आयोजन अस्थि रोग विभाग और सैफई आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सहयोग से ट्रॉमा सेंटर स्थित सेमिनार हॉल में किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संचालन डॉ. मोहम्मद जोहेब और डॉ. यश श्रीवास्तव ने किया।
आयोजन अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि “हड्डी एवं जोड़ सप्ताह” का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि समाज में रोकथाम, जागरूकता और समय पर पहचान को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि गिरने की घटनाएं और हड्डियों से जुड़ी बीमारियां वृद्धावस्था में आम हैं, जिन्हें सही जानकारी और नियमित जांच से रोका जा सकता है।

इस वर्ष की थीम “ओल्ड is गोल्ड – वृद्धजनों के लिए समग्र देखभाल” हम सभी को उनकी गरिमा और सुरक्षा की याद दिलाती है। इस दौरान प्रो-वाइस चांसलर डॉ. रामकांत यादव, डीन मेडिकल डॉ. आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह डॉ पी के जैन और एसओए संरक्षक डॉ. डी. के. दुबे ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और समाजहित में बताया।

शैक्षणिक सत्र में सचिव डॉ. अजय राजपूत ने वृद्धजनों में गिरने से बचाव पर व्याख्यान दिया और सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार ने वृद्धजन स्वास्थ्य पर प्रस्तुति दी। आयोजन सचिव डॉ. हरीश कुमार ने आभार ज्ञापन में कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का प्रयास है जिसे विभाग ने पूरी निष्ठा से सफल बनाया।

हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के अंतर्गत सप्ताहभर में वृद्धजनों के लिए विशेष ओपीडी और वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त अस्थि रोग विभाग द्वारा वृद्धजनों को समर्पित विशेष परामर्श सेवाएं, जागरूकता पर्चों का वितरण, ओपीडी और इमरजेंसी क्षेत्रों में वीडियो संदेशों का प्रदर्शन तथा फिजियोथेरेपी सत्र आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में डॉ. उषा शुक्ला, डॉ. एस. पी. एस. गिल, डॉ. वैभव कान्ति, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. अंकित मित्तल, डॉ. ऋषभ अग्रवाल, डॉ. प्रशांत प्रताप सिंह, डॉ. अमन बैजल, डॉ. वरुण कुमार वर्मा, डॉ. सहिलेंद्र, डॉ. अमन श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के अनेक विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग अधिकारी, स्टाफ, स्नातक एवं परास्नातक छात्र उपस्थित रहे।

