टिमरुआ पुल के पास हुई दुर्घटना पर मृतक के चचेरे भाई ने उठाए गंभीर आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
सैफई (इटावा) : थाना क्षेत्र के कर्री-छिमारा रोड पर शनिवार रात टिमरुआ पुल के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के स्वजनों ने इस हादसे को दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए इसे साजिश के तहत की गई हत्या बताया है। उन्होंने मृतक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

शनिवार रात करीब 10 बजे टिमरुआ चौराहे से लौटते समय ग्राम उसरई निवासी 27 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय रामवीर सिंह व उनके साथी ग्राम चैनसुख निवासी 50 वर्षीय गुड्डू यादव की बाइक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पुल के पास खड़कौली निवासी अभिषेक 19 बर्षीय की बाइक से आमने-सामने टकरा गई थी। इस हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गुड्डू यादव गंभीर रूप से घायल हुए थे। अभिषेक को मामूली चोटें आई थीं। हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद रविवार को शवगृह पर मौजूद मृतक के चचेरे भाई अनुराग यादव ने आरोप लगाया कि अमित की पत्नी खुशबू ने दो दिन पहले ही उसे जान से मरवाने की धमकी दी थी और अपनी बिछिया फेंककर घर छोड़कर चली गई थी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले खुशबू कहीं चली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे तलाशकर घर पर छोड़ा था। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद और बढ़ गया था। घटना से ठीक पहले तक दोनों के बीच तनाव था। अनुराग यादव ने दावा किया कि दुर्घटना के नाम पर साजिश रची गई है। “हमने अमित का शव देखा, लेकिन उसके शरीर पर ऐसी चोटें नहीं थीं जो किसी तेज टक्कर में आमतौर पर होती हैं। इससे स्पष्ट होता है कि यह केवल एक्सीडेंट नहीं है, बल्कि साजिश के तहत हमारे भाई की हत्या की गई है।” ऐसा अनुराग ने कहा।
अमित की शादी वर्ष 2018 में थाना जोगिया क्षेत्र के ग्राम गोरा दयालपुर निवासी खुशबू के साथ हुई थी। दोनों की एक ढाई वर्ष की बेटी भी है। मृतक अमित अपनी पत्नी के साथ अलग घर में रहता था, जबकि उसका छोटा भाई सुमित अपनी मां कांति देवी के साथ दूसरे मकान में। अब अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार स्तब्ध है और मासूम बेटी की आंखें अपने पिता को ढूंढ रही हैं।
थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है। स्वजनों की ओर से कुछ संदेह जताए गए हैं, जिन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
