सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के फैकल्टी डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को नवागत कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह से पहली शिष्टाचार भेंट की। संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. नरेश पाल और सचिव डॉ. राफे अब्दुल रहमान ने बधाई पत्र व शुभकामनाओं के साथ कुलपति का औपचारिक स्वागत किया।

कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने उपस्थित फैकल्टी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने संस्थान के प्रशासनिक, शैक्षणिक और चिकित्सकीय सेवाओं में सुधार के लिए सुझावों पर चर्चा की।बैठक में मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कुलपति ने कहा कि टीम वर्क और समन्वित प्रयासों से ही विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, शोध और प्रशिक्षण को और बेहतर बनाया जा सकता है। बैठक में यह भी तय हुआ कि सेवा-मानकों को सुदृढ़ करने, मानव संसाधन व प्रशिक्षण को बढ़ाने, रोगी सहायता प्रणाली को मजबूत करने और भविष्य की योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस अवसर पर प्रो. डॉ. रीना शर्मा, प्रो.सोमेंद्र पाल सिंह, डॉ. राजमंगल, डॉ. अजय गुप्ता और डॉ. सोनिया विश्वकर्मा ने फूलों के गमले भेंटकर कुलपति का सम्मान किया। बैठक में प्रो.डॉ. राहुल मिश्रा, प्रो.वैभव कांति, प्रो.रूपक अग्रवाल और गगनदीप कौर भी उपस्थित रहे।
