सैफई : मोर्चरी पर पिता के शव से लिपटकर बेटी की यह करुण पुकार—“पापा… अब जन्मदिन कौन मनाएगा”—सबको झकझोर गई। परिवार ने 1 सितंबर को बेटा और बेटी का जन्मदिन मिलकर मनाने की तैयारी पहले ही कर ली थी, लेकिन एक सुबह ने उन खुशियों को कभी के लिए छीन लिया।

उसी रात मोहल्ले में गणेश भगवान विराजमान थे और पूरा परिवार साथ बैठकर पूजा-अर्चना में शामिल हुआ था। परिजनों के अनुसार राजेश ने परिवार से कहा था कि अगर छुट्टी मिली तो वह बेटी का जन्मदिन मनाने जरूर आएँगे। सुबह हादसे की सूचना ने उस वादा को अधूरा छोड़ दिया।
मोर्चरी परिसर का माहौल निराशा और मातम से भरा था। पत्नी अलका बार-बार रोते हुए यही पूछती रहीं—“हमें समझ ही नहीं आ रहा यह सब कैसे हो गया।” उनकी आवाज़ में बेचैनी इतनी थी कि आसपास खड़े लोग सहम गए। अलका ने कई बार यह भी कहा कि अब घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है; “दो बेटियाँ और एक बेटा है, इनका क्या होगा?”—बस यही चिंता उनके होठों पर दोहराई जा रही थी। वह निरंतर यह बताती रहीं कि उनके पति बहुत नेकदिल और ईमानदार अफसर थे और जहां-जहां भी उनकी पोस्टिंग रही, लोग उनकी तारीफ करते थे।

बेटी अनुष्का फफक-फफक कर बोली कि वह हमेशा अपने पापा जैसी बनना चाहती थी—अब वह सपना टूट चुका है। बेटा आर्यन और अनुष्का दोनों ही बेसुध होकर खड़े रहे। परिवार ने बताया कि तीसरी बेटी पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहती है; शुरुआती खामोशियों के बीच उसे हादसे की जानकारी बाद में दी गई।
मोर्चरी पर मौजूद कुछ रिश्तेदार और परिचितों ने बताया कि बच्चे और पत्नी का दुख इतना गहरा था कि वह बार-बार यही कहते रहे—“हम कुछ समझ ही नहीं पा रहे…कल तक सब सामान्य था।” परिवार ने आयोजन-तैयारियों की बातें और छोटे-छोटे घर-वाले पल साझा करते हुए रोते-रोते यादों को कोमल आवाज़ में दोहराया—अब उन घरों की खुशियों की जगह केवल खाली कुर्सियाँ और अधूरा केक रह जाएगा।

मालूम हो आगरा के अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल लखनऊ से लौटते समय शुक्रवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद उन्हें सुबह लगभग 9 बजे सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को विश्वविद्यालय की मोर्चरी में रखवाया गया और यहीं पर पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया गया।
राजेश कुमार जायसवाल मूल रूप से देवरिया जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र, बरहज बाजार के निवासी थे और इन दिनों परिवार के साथ लखनऊ के गोमतीनगर, गायत्री पुरम (मंदिर के पास) में रह रहे थे। उनके साथ गाड़ी में चालक पंकज शर्मा भी मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल होकर उपचाराधीन है। हादसे की सूचना मिलते ही पत्नी अलका जायसवाल, बेटा आर्यन, बेटी अनुष्का और अन्य परिजन सैफई पहुँच गए।
