शांति बनाए रखें और धार्मिक भावना का सम्मान करें – पीस कमेटी में सख्त अपील
सैफई : नहर में मूर्ति विसर्जन नहीं करने और केवल प्रशासन द्वारा चयनित स्थान पर ही विसर्जन करने की सख्त अपील प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सम्मानित लोगों से की। उन्होंने कहा नहर में विसर्जन करने से पर्यावरण व सुरक्षा दोनों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए यह प्रक्रिया केवल प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान ‘हवाई पट्टी रुकईया नहर पुल के पास’ पर ही होनी चाहिए।

बैठक में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, राशन डीलर और समाज के मान्यवर उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक राठी ने त्यौहार के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में यह निर्णायक निर्णय लिया गया कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान डीजे की आवाज को नियंत्रित रखा जाएगा। सभी आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विसर्जन कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से संपन्न करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पंडाल स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जहां कैमरा नहीं लगाया जा सके,। पंडाल में बिजली फिटिंग की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि कोई दुर्घटना की आशंका न रहे। साथ ही केवल मध्यम आवाज में धार्मिक गीत-भजन बजाने की अनुमति दी जाएगी। उपस्थित लोगों से यह भी आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भड़काऊ पोस्ट और कमेंट न करें। अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रमाणित जानकारी को आधार बनाकर कार्यवाही करें।

इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राधकृष्ण यादव, नीलू यादव प्रधान, भूप सिंह, शैलेन्द्र यादव, रजत यादव, विजय यादव, संजय शर्मा महामंत्री नर्सिंग एसोसिएशन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं पंकज यादव सहित अन्य समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
