सैफई : अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने थाना सैफई के ठीक सामने लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला। शातिर ठगों ने युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 74 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित कई दिनों तक बैंक और थाने के चक्कर लगाता रहा। पुलिस ने लंबे इंतजार के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी अंकित यादव ने बताया कि 27 जून को वह अपने पिता का एटीएम लेकर थाना सैफई के सामने स्थित एसबीआई एटीएम से रुपये निकालने गया था। बैलेंस चेक करने पर रुपये नहीं निकले, तभी वहां मौजूद दो युवक मदद के बहाने पास आ गए। उन्होंने कहा कि दोबारा कोशिश करो, संभव है रुपये निकल आएं। अंकित ने दोबारा प्रयास किया, लेकिन इस दौरान ठगों ने मौका पाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया, जिसकी उसे भनक तक नहीं लगी।
इसके बाद शातिरों ने 27 जून को करहल एटीएम से चार ट्रांजैक्शन के जरिए 51,781 रुपये और 28 जून को फिरोजाबाद के कोटला रोड एटीएम से चार ट्रांजैक्शन में बाकी रकम निकाल ली। कुल 74,000 रुपये की अवैध निकासी हुई।
पीड़ित ने तत्काल भारतीय स्टेट बैंक में शिकायत दर्ज कराई और कई दिनों तक सैफई शाखा के चक्कर लगाए। अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज निकलवाने का भी निवेदन किया, लेकिन बैंक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। इसके बाद वह लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा, मगर पुलिस जांच का हवाला देती रही। अंततः लंबे समय बाद मुकदमा दर्ज किया है जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 303(2), धोखाधड़ी कर संपत्ति या धन हड़पना। एवं धारा 318(4),इलेक्ट्रॉनिक माध्यम/एटीएम से धोखाधड़ी या पहचान की चोरी।
