सैफई : दीपावली के शुभ अवसर पर एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सैफई में शुक्रवार को दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैवरा के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं विद्यालय के कार्यवाहक प्रबंधक कर्मराज यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं ने दीप सज्जा और दीपावली कार्ड मेकिंग में अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को विद्यालय प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में हार्दिक रस्तोगी, भूमि, आर्या, सान्या, और शौर्य शामिल रहे। द्वितीय स्थान पर अनुष्का, रिया, माही, आरव, श्रेया, आभा, असफिया, आस्था एवं मानवी रहीं। तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में दीक्षा, हर्षिता, अदिति, रिद्धिमा, दिव्यांशी, आकृति और डॉली के नाम शामिल रहे। सीनियर वर्ग में दीप सज्जा के लिए प्रथम स्थान अंजलि, सौम्या, आयुषी और सिद्धि को मिला, जबकि द्वितीय स्थान आरव, देवव्रत, आकाश और लविष ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर आर्यन, नितिन, अनुराग, हर्षित, हिमांशु, अंशिका, अदिति, प्रज्ञा और आकांक्षा रही।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका विभा पालिवाल, कामिनी राजपूत, खुशबू यादव, रूचि चौहान, विशेष यादव, अलोक यादव, नौरिन और पूजा यादव सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
