सैफई (इटावा) : बरौली कला में अंबेडकर की मूर्ति हटाए जाने को लेकर शुक्रवार को विवाद फिर गरमाया। ग्राम की करीब दो दर्जन महिलाएं ज्ञापन लेकर एसडीएम सैफई के कार्यालय पहुंचीं और मूर्ति को पुनः स्थापित कराने की मांग की। महिलाओं का नेतृत्व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरजमुखी सुमन ने किया। ज्ञापन में उन्होंने मूर्ति को दोबारा स्थापित कराने की अपील की। ज्ञापन देने वाली महिलाओं में किरण कुमारी, शशि, सुनीता देवी, मीरा देवी, निधि, राम मूर्ति, किरण और प्रियंका देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि “हमारे घरों में खाना नहीं बन रहा है। हम लोग अपने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पूजा करते हैं और उनकी प्रतिमा हमारे लिए आस्था का प्रतीक है। प्रतिमा को हटाकर थाने में रख दिया गया है, जिससे हम सब गहरे आहत हैं। शासन-प्रशासन से मांग है कि मूर्ति को जल्द से जल्द वहीं स्थापित कराया जाए जहाँ हमने लगाई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई कर सिर्फ महिलाओं को ही आरोपित बनाया जबकि असली षड्यंत्रकारी और कब्जा करने वाले लोग कार्रवाई के दायरे में नहीं आए।
महिलाओं ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने और हटाई गई प्रतिमा को पुनः वही स्थापित कराने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनके पास पूर्व प्रधान द्वारा आवंटित गाटा संख्या 1636 की 338 वर्गमीटर भूमि का पट्टा रसीद मौजूद है, जिसे उन्होंने प्रमाण के तौर पर संलग्न कर रखा है। उनका कहना है कि लेखपाल ने पहले भी उनकी शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगाकर मामला निस्तारित दिखा दिया था जबकि उक्त भूमि पर किसी का कब्जा नहीं था।

मामला ऐसा है कि उक्त स्थान पर प्रतिमा स्थापित की गई थी और 27 सितंबर 2025 (शनिवार) को विवाद भड़कते हुए प्रतिमा हटाई गई। हवाई पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संजय दुबे की तहरीर पर पुलिस ने गीता देवी पत्नी दयाशंकर व रूबी देवी पत्नी जितेंद्र को नामजद करते हुए 8–10 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति प्रतिमा लगाई गई और यथास्थिति बनाए रखने के निर्देशों का उल्लंघन हुआ, इसलिए कार्रवाई की गई। मौके पर सीओ रामगोपाल शर्मा, थाना सैफई प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी तथा वैदपुरा, बसरेहर और चौबिया थानों का फोर्स भी तैनात रहा।
महिलाओं की ओर से यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि मौजूदा प्रधान दिलीप दुबे, लेखपाल सुखवीर सिंह व जितेंद्र शाक्य मिलकर भूखंड पर अवैध कब्जा कराना चाहते हैं और लेखपाल ने प्रधान के साथ मिलकर पहले गलत रिपोर्ट लगाकर मामला दबाने की कोशिश की। महिलाओं ने एसडीएम से निवेदन किया कि गाटा संख्या 1636 व उक्त रकवा पर अंबेडकर पार्क की जगह सुरक्षित रखी जाए और हटाई गई प्रतिमा को यथास्थिति पर स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए जाएं।
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि ज्ञापन प्राप्त कर उन्हें अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाने के लिए शासन-प्रशासन की अनुमति आवश्यक है और सभी पक्षों से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। नियमों और प्रक्रिया के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
